उदयपुर/ झीलों की नगरी उदयपुर की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर करने और यहां आने वाले पर्यटकों को इस शहर की सुंदरता का विशेष अनुभव कराने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से शहर के चयनित स्थानों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। निगम ने इसके लिए अलग से कॉन्ट्रैक्ट कर विशेष टीम को तैनात किया है जो निर्धारित स्थलों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था पर नजर रखेगी। जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी गजपाल सिंह स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण एवं अधिशासी अभियंता लखन लाल बैरवा की उपस्थिति में सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे से सुखाडिया सर्कल से इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने इस विशेष टीम के सदस्यों का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया और मुस्तैदी से शहर की सफाई व्यवस्था में लग जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल शहर के अंदरूनी क्षेत्र में जहां पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक है, उन चयनित आठ क्षेत्रों में इस व्यवस्था को लागू किया गया है जिसका दायरा आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे तैनात रहने वाली यह विशेष टीम साफ सफाई करने के साथ ही आम लोगों एवं पर्यटकों को सफाई के प्रति जागरूक भी करेगी। निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण ने सभी आठ स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हर क्षेत्र में मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
ये हैं आठ क्षेत्र
- गुलाब बाग आइस फैक्ट्री के कॉर्नर से कालाजी गोराजी चौराहा होते हुए समोर बाग, पाला गणेश जी तक एवं समोर बाग से रंग निवास चौकी तक।
- सिटी पैलेस से जगदीश मंदिर होते हुए रंग निवास चौकी तक, जगदीश मंदिर से गढ़िया देवरा, गणगौर घाट तक, जगदीश मंदिर से घंटाघर होते हुए हाथी पोल सर्कल के चारों ओर तक।
- महाकालेश्वर मंदिर से संजय पार्क, राजीव गांधी पार्क होते हुए बड़ी टी पॉइंट होते हुए खीमज माता चौराहे तक।
- फतेहसागर काले किवाड़ से मोती मगरी होते हुए फतेहसागर झरने तक, फतहसागर पाल खीमज माता चौराहे तक एवं फतेहसागर झरने से उदयपुर विकास प्राधिकरण सर्किल तक।
- उदयपुर विकास प्राधिकरण सर्कल से सहेलियों की बाड़ी होते हुए फतेहपुरा पुलिस चौकी एवं सोनी हॉस्पिटल तिराहे से स्मार्ट बाजार रोड से सुखाडिया सर्कल तक।
- सुखाडिया सर्कल का संपूर्ण क्षेत्र एवं चौपाटी बाजार तक।
- पाला गणेश जी से दूध तलाई संपूर्ण क्षेत्र लेते हुए जिसमें रोप वे क्षेत्र व पाल से जलबुर्ज गेट तक।
- दिल्ली गेट चौराहे से टाउन हॉल रोड होते हुए सूरजपोल चौराहा, उदियापोल चौराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए मिलिट्री गेट तक दोनों साइड।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।