गोगुंदा (Udaipur)- मंगलवार को प्रदेशभर में पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का आगाज हुआ। शिविर में राजस्व, बिजली, पानी सहित सभी विभागों की 63 से अधिक सेवाएं मौके पर ही प्रदान की गई। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोगुंदा, काछबा, बोखाड़ा, सायरा व सिंघाड़ा में भी शिविर आयोजित हुए। शिविरों को लेकर आमजन में खासा उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में लोग इन शिविरों में पहुंचे। राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े काम हाथों हाथ संपादित होने से आमजन को राहत मिली। आयोजित शिविर के दौरान मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता गोगुंदा क्षेत्र के दौरे पर रहे। मेहता ने ग्राम पंचायत काछबा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक प्रताप लाल भील भी मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी शुभम् भैसारे से शिविर में प्रदत्त सेवाओं की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने स्टाल्स का अवलोकन करते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजन से भी संवाद कर शिविर से लाभान्वित होने का आह्वान किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास सहित तहसीलदार रणछोड़ लाल, बीडीओ महीप सिंह सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विभागों ने लगाई स्टाल्स,, ग्रामीणों को दी राहत
शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, ऊर्जा विभागः जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, कृषि एवं उद्यान विभागः, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, टीएडी, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग , स्वायत्त शासन तथा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से स्टाल्स लगाई गई। इसमें सभी विभागों की 63 से अधिक सेवाएं मौके पर ही प्रदान की गई। इससे आमजन को काफी राहत मिली।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।