सीसीटीवी कैमरे में कैद नीले रंग की टीशर्ट पहने हुए नजर आया बदमाश
गोगुंदा (Udaipur) – थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां दिनदहाड़े मुख्य बाजार स्थित चारभुजा मंदिर के पास एक वृद्ध दंपति से 1 लाख 75 हजार रुपए की लूट कर ली गई। बदमाशों ने सरेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस और प्रशासन को चौंका दिया है। जानकारी के अनुसार, सायरा थाना क्षेत्र निवासी नाथु सिंह अपनी पत्नी के साथ गोगुंदा आए थे। उन्होंने एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपए नकद निकाले थे, जबकि घर से वे पहले ही 75 हजार रुपये साथ लेकर आए थे। दंपति गोगुंदा में सोने के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे थे, तभी उचक्कों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक से ही वृद्ध दंपति का पीछा कर रहे थे। मुख्य बाजार में जैसे ही दंपति एक दुकान पर रुके ओर बदमाशों ने थैला छीना और मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि दो युवक बैंक से ही बाइक पर दंपति का पीछा कर रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि इस लूट की वारदात को एक नाबालिग ने अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा थाने के एएसआई विनेश कुमार सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। गिर्वा डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह भी गोगुंदा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गोगुंदा के मुख्य बाजार और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिनमें दोनों बदमाश कैद हो गए। पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए बेकरिया, सायरा, बड़गांव, ओगणा और खमनोर क्षेत्रों में नाकाबंदी की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले है पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। आपको बता दे एक वर्ष पूर्व भी नाथु सिंह के साथ बैंक के बाहर करीब 40, हजार रुपए की लूट हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान के आधार पर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।