उदयपुर – बिग एफएम का बिग इम्पेक्ट अवॉर्ड रोशन बारोट को दिया गया। अवॉर्ड समारोह का आयोजन उदयपुर के होटल मेरियट में किया गया, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रितु शिवपुरी के हाथों उदयपुर की युवा समाजसेवी व नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट को यह अवॉर्ड दिया गया। जानकारी के अनुसार समाजसेवा व मॉडलिंग के क्षेत्र में वागड़ का नाम रोशन करने के लिए बिग इम्पेक्ट अवॉर्ड-2025 प्रदान किया गया। बिग इम्पेक्ट अवॉर्ड नाईट में शहर की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि रोशनी बारोट मॉडलिंग क्षेत्र में नेशनल और इंटरनेशनल पेजेंट में हिस्सा ले चुकी है। एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में भी रोशनी उदयपुर शहर व वागड़ में ही नहीं अपितु देशभर में पहचान रखती है। उसके इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से अधिक फॉलोअर्स है। वो नीम फाउंडेशन के माध्यम से ग्रामीण बच्चों, जरूरतमंदों व असहायों की मदद करती रहती है।
