बडगांव (Udaipur)- थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अवैध पिस्तौल बेचने वाले फरार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पूरण सिंह ने बताया कि मार्च महीने में मुखबीर से सूचना पर शिवकॉलोनी (शोभागपुरा) निवासी चन्द्रपाल सिंह पुत्र नरेश सिंह और सुखदेवी नगर (बेदला खुर्द) निवासी योगेश पुत्र राम चन्द्र को गिरफ्तार कर आरोपी चन्द्रपाल सिंह से एक अवैध देशी पिस्टल मैग्जीन और योगेश से एक जिन्दा राउंड , एक धारदार चाकू बरामद कर गिरफ्तार करते हुए मामले में अनुसंधान जारी किया है। पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी देशी पिस्टल ,मैग्जिन सहित राउण्ड का परिवहन पिपली चौक (फतेहनगर) निवासी विशाल पुत्र मोहन लाल से करते थे। वहीं पुलिस टीम ने फरार आरोपी विशाल को पकड़ने के लिए तकनीकी सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।