Home » प्रदेश » जिला कलक्टर रहे फतहनगर-सनवाड़ के दौरे पर

जिला कलक्टर रहे फतहनगर-सनवाड़ के दौरे पर 

उदयपुर/ जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार को फतहनगर- सनवाड़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने सनवाड़ नगर पालिका, सीएचसी व कृषि मंडी का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। नगर पालिका के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने चौयरमेन एवं अधिशाषी अधिकारी वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने और वर्षा के जल के अधिकाधिक संग्रहण के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इन कार्यों में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता पैदा की जाए। जिला कलक्टर ने फतहनगर-सनवाड़ मुख्य चौराहे के सौन्दर्य करण करने के निर्देश भी दिए।

दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों से वार्तालाप कर जिला कलक्टर ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण की बात भी कही।

जिला कलक्टर ने कृषि मण्डी के निरीक्षण में उपस्थित किसानों से वार्तालाप की। कृषि मण्डी में अनाज के भंडारण के लिए दो डोम बनाने के निर्देश कृषि मण्डी सचिव को दिए।निरीक्षण के दौरान मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]