Home » प्रदेश » 2 अनाज चोरों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार एक की तलाश जारी

2 अनाज चोरों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार एक की तलाश जारी 

गोगुंदा (Udaipur) – थाना पुलिस ने अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को अनाज की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते कर एक जीप को बरामद किया है। वहीं पुलिस चोरी किए गए अनाज को खरीदने वाले दुकानदार पुरानी कोतवाली, बी.एस.एन.एल ऑफिस के सामने, कोटडा निवासी नजीर अहमद पुत्र नसीरूद्दीन की भी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने अनाज की चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम को तैयार किया गया जिसमें एएसआई विनेश कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह ,दीपेन्द्र कुमार, भुपेंद्र सिंह , प्रताप सिंह सहित चालक अजीत चौधरी ने अहम भूमिका निभाते हुए तकनीकी सहयोग से बेकरियां थाना क्षेत्र के चाम्बुआ निवासी चम्पा राम पुत्र हाकला और पिपला निवासी महेश उर्फ मशरू पुत्र भुरा को गिरफ्तार किया है ।

थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि गत माह चाटिया खेडी निवासी प्रकाश पुत्र बंशीलाल पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज की जिसमें खेत पर बने मकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर 10 बोरी सोयाबीन, 02 बोरी सरसों व अन्य कृषि सामान जो खेत में पड़े हुए जो चोरी हो गए जिसकी कीमत करीब 60-70 हजार हैं। पेश रिपोर्ट पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]