उदयपुर/ जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीईओ डाबी ने विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान राज्य बजट में जिले हेतु हुई घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। सीईओ ने संबंधित विभागों को योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीईओ डाबी ने नगर निगम, पशुपालन, सोशल जस्टिस, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, एवीवीएनएल, रसद समेत विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।