ओगणा (Udaipur)- पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया था । आरोपी को पकड़ने के लिए थानाधिकारी ने एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई सतीष चन्द्र ,शंकर लाल , कांस्टेबल हिम्मतराम, मुरलीधर,मोहन मीणा, गणपत सिंह सहित महेश कुमार शामिल थें। गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहयोग से आरोपी प्रकाश को काडा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कड़ी पुछताछ में आरोपी ने पत्नी रेखा को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना स्वीकार किया।
थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि गोगुंदा थाना क्षेत्र के पाटीया निवासी भेरूलाल पुत्र धुला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बेटी रेखा का करीब नौ साल पहले काडा निवासी प्रकाश पुत्र अंदाराम से नाता विवाह हुआ था। लेकिन 11 जून को प्रकाश ने रेखा को बहला फुसलाकर जंगल में ले गया और कुल्हाड़ी से वारकर रेखा की हत्या कर दी थी। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर तथ्यों के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की थी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।