गोगुंदा (Udaipur)- वाकल क्षेत्र में स्थित मातासुला गांव में नागदा पुरोहित ब्राह्मण समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार कार्यक्रम 6 जून से आरंभ होगा।
कार्यक्रम संयोजक भवानीशंकर जोशी ने बताया कि 6 जून को सभी बटुक अपने-अपने गांव में बिंदौली निकालेंगे व शाम को मातासुला में सामूहिक बिन्दौली निकाली जाएगी। 7 जून को शाम 4 बजे से प्रायश्चित स्नान, विष्णु पूजन, गणपति स्थापना, सुंदरकाण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 8 जून को सुबह 8 बजे से ग्रहशांति, यज्ञोपवित, धारण, मण्डल सम्मेलन व प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन के लिए वाहन से मातासुला चलेंगे।
उन्होंने बताया कि समाज के 16 मंडलों के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है तथा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





