उदयपुर/ संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद कांग्रेस का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचा उनके आगमन पर डबोक एयरपोर्ट पर पर्यटन विभाग कि उप निदेशक शिखा सक्सेना ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
उप निदेशक सक्सेना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सिटी पैलेस,जग मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण करेगा। 29 मई को सुबह प्रतिनिधिमंडल डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 11.30 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगा।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।