सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के तरपाल गांव के समीप भादरवा स्थित महादेव मंदिर में गत रात को चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर भगवान के चढ़ाए गए आभूषण ले गए। चोर मन्दिर से तीन चांदी की मूर्तियां एवं चामुंडा माता मंदिर में रखा चढ़ावा ,लोहे का दरवाजा, मंदिर में लगा साउंड सिस्टम सहित दानपात्र ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने मंदिर पर लगे लोहे के दरवाजे के अंडर लाकर को तोड़कर चोरी की थीं। क्योंकि दरवाजे का अंडर लाकर मंदिर के पास खेत में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार भादरवा निवासी कानसिंह और हीर सिंह राजपूत के घर के नजदीक ही चामुंडा माता का मंदिर बना हुआ है। चोरी होने की सूचना पुलिस थाने में देने के बाद हेड कांस्टेबल सुखाराम मौके पर पहुंचे चोरों को पकड़ने का प्रयास जारी किया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।