गोगुंदा (Udaipur)- शनिवार को गोगुंदा पुलिस ने फेल्सपार के नीचे अफीम डोडा चूरे की तस्करी करने वाले ट्रेलर चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रेलर को कब्जे में लिया है। ट्रेलर चालक फेल्सपार की आड़ में तस्करी करता था लेकिन ट्रेलर पलटा तो अवैध राज का पर्दाफाश हो गया।
थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार को एनएच 27 उदयपुर – गोगुंदा पर नया गुड़ा के समीप एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। सुचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो रोड पर पलटी हुए ट्रेलर से पूरे रोड पर फेल्सपार बिखरी पड़ी थीं जिसमें 3 सफेद रंग के कटटे से अफीम डोडा चुरा बिखरा हुआ था । इस पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के पास घायल अवस्था में पड़े लसडावन पुलिस थाना निम्बाहेडा (चितौड़गढ़) निवासी लाल सिंह पुत्र हरी सिंह राजपूत से फेलस्पार हो हटाकर देखा तो फेल्सपार के नीचे से निकलें 06 कट्टों से 131 किलो 908 ग्राम अफीम डोडा चुरा पाया गया। पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थों का परिवहन करने के आरोप में ट्रेलर चालक लाल सिंह गिरफ्तार कर । देवेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी टीडी के जिम्में किया गया जिनके द्वारा प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।