सायरा (Udaipur)- थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 5 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि दिनांक 15 मई को थाना क्षेत्र के कमोल गांव निवासी मुकेश कुमार जोशी का अज्ञात बदमाशों ने जबरदस्ती कार में डाल कर अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने व्यापारी को सही तरीके से छोडने के लिये उसकी पत्नी को फोन कर फिरौती के 20 लाख देने की मांग की एवं रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सूझबूझ से आरोपियों का लगातार 500 किलोमीटर तक पीछा कर व्यापारी को सिवाना (बाडमेर) से आरोपियों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया एवं पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक कार को बरामद किया है।
ऐ था मामला , पत्नी दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के कमोल गांव निवासी दीपा पत्नी मुकेश कुमार जोशी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 15 मई की शाम को मेरी ननद पुष्पा बाई ने मेरे पति को फोन किया कि मेरी तबियत खराब है, मुझे हॉस्पिटल ले जाओ। इस पर मेरे पति व मेरी ननद पुष्पा बाई दोनों कार से पदराडा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ नवीन के पास गए । मेरी ननद पुष्पा ने करीब 8 बजे घर आकर बताया कि हम डाक्टर के पास कमोल आते समय पदराडा चौराहे पर मोहन नागदा के दुकान के बाहर हमारी गाडी के आगे एक काले रंग की गाडी आयी व हमारी गाडी को रुकवाया व उस में से तीन व्यक्ति नीचे उतरे व जोर जबरदस्ती मेरे पति को उस काली गाडी में डालकर ले गये।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस नाकाबंदी की शुरु
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड और गोगुंदा थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने मौके पर पहुंचकर पूरे जिले में नाकाबंदी शुरू करवा दी। वहीं पुलिस उपअधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड ने प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह और यशवंत सिंह के नेतृत्व में दो भागों में विभाजित किया गया। विभाजित टीमों को जोधपुर व सिरोही में तलाशी के लिए भेज दिया।
टीम प्रभारी सूर्यवीर सिंह व गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह और सायरा थाने के इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने घटनाक्रम के दिन और रात के समय के करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आसपास के फुटेज का गहनता से निरीक्षण कर कार की पहचान की गई। जिसके आधार पर हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह की टीम ने जिला पुलिस के नेतृत्व में जोधपुर रेंज की कोबरा टीम का सहयोग लेकर आरोपियों की कार का लगातार पीछा करते हुए पिण्डवाडा, सुमेरपुर, जालौर, आहोर, भाद्राजून, रोहिट, जोधपुर पहुंची। इस दौरान आरोपियों ने 16 मई को सुबह से व्यापारी की पत्नी से फोन काल्स के जरिए 20 लाख की फिरौती मांगी और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी।लगातार पीछा कर कोबरा टीम, जोधपुर रेंज व डीएसटी बालोतरा के सहयोग से देवडा टोल नाका (बालोतरा) से 04 आरोपियों को 18 घंटे में कार के साथ दबोच कर व्यापारी मुकेश कुमार जोशी को आरोपियों के चंगुल से बचा लिया। वहीं एक आरोपी को कोठार, जवाई बांध (पाली) से गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
01. वाटेडा, रोहिडा थाना जिला सिरोही निवासी प्रकाश पिता रामाराम चौधरी 02. बाड कलां, थाना पीपाड शहर, जिला जोधपुर निवासी कुलदीप सिंह पिता अजमल सिंह, 03. बडा कलां, थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर निवासी दुर्गेश पिता किशन सिंह, 04. राजेन्द्र नगर, थाना कोतवाली, जालौर निवासी अमित गहलोत पिता भगवानराम 05. कोठार, थाना नाणा जिला पाली नि सुरपाल सिंह पिता शैतान सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति थे। जिसमें आरोपी कुलदीप सिंह के विरुद्ध 02 प्रकरण, अमित गहलोत के विरुद्ध 05 प्रकरण, दुर्गेश सिंह के विरुद्ध 01 प्रकरण, सुरपाल सिंह के विरुद्ध 04 प्रकरण पूर्व में दर्ज थे।
पुलिस द्वारा गठित टीम में
पुलिस उप-अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़, गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण, सायरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, यशवंत सिंह, नरेन्द्र सिंह एवं वीरेन्द्र, ओमप्रकाश, निम्बाराम, लोकेन्द्र सिंह, रामदयाल सहित साइबर सेल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





