माण्डवा (Udaipur) – थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए हत्या के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हत्या करने के बाद फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टोपीदार बंदूक को भी बरामद किया है। थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि गत 3 मई को थाना क्षेत्र के बोरली निवासी होमा राम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 3 मई को मेरे पुत्र बसुरा के साथ भुता पिता धुला, धुला पिता थावरा, सुबिया पिता धुला, अचलाराम पिता थावरा, अग्रेस पिता धुला, अम्बिया पिता हमीरा, वागा पिता हमीरा सहित अन्य लोगों ने मारपीट करने के बाद मेरे पुत्र बसुरा पर भुता ने बन्दुक से जान से मारने की नियत से फायर किया तो वह पूरी तरह से गंभीर घायल हो गया। मारपीट के बाद मैं बेटे को ईलाज करवाने के लिए अस्पताल जा रहे था उस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी भुताराम और धुलाराम को गिरफ्तार किया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।