गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र के मंगल मूर्ति पेट्रोल पंप के समीप वेर की भागल में अचानक आग लगने से एक बीड़े में पड़े दो कुंदवे जलकर राख हो गए। हमेर सिंह पुत्र भेरू सिंह ने बताया कि दोनों कुंदवो में करीब 2000 घास की पुलीया थीं। आग लगने का कोई पता नहीं लगने और मुआवजे की मांग को लेकर सचिव और पटवारी को भी सूचना दी गई है। पटवारी ने आश्वासन दिया है कि जैसे भी संभावना होगी करवाएंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।