उदयपुर – हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के दो गुर्गोे को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है। गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि दिलीप नाथ गैंग से जुड़े हिरणमंगरी सेक्टर-14 के डी ब्लॉक निवासी यशपाल पुत्र कन्हैया लाल सालवी (32 वर्ष) को नाई थानाधिकारी लीलाराम की टीम ने 12 मार्च को सीसारमा जंगल सफारी क्षेत्र से एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। जिस पर उसके खिलाफ पुलिस थाना नाई में आर्म्स एक्ट की 3/25 में प्रकरण दर्ज किया गया था। बाद में अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपी यशपाल सालवी ने दिलीप नाथ गैंग के अन्य गुर्गे उदयपुर के सज्जननगर निवासी नरेश पुत्र स्व. भवानीशंकर पालीवाल (34 वर्ष) से अवैध पिस्टल खरीदी थी।
उल्लेखनीय है कि नाई थाने में दर्ज प्रकरण की अग्रिम जांच गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला को सौंपी गई थी, उन्होंने बताया कि जांच के दौरान नरेश पालीवाल का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 5 दिन का पीसी रिमांड मिला है, पुलिस आरोपी यशपाल सालवी व नरेश पालीवाल से गहन पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी झाला ने बताया कि यशपाल सालवी व हिस्ट्रीशीटर नरेश पालीवाल हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग के सदस्य है, जो दिलीप नाथ के ईशारे पर पहले कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। वर्तमान में भी दोनों आरोपी दिलीप नाथ के ईशारे पर अलग-अलग भु-स्वामियों को अपने आपराधिक पृष्ठभुमि का भय दिखा कर हथियारों के दम पर डरा-धमका कर उनकी जमीनों को अपनी गैंग के अन्य साथियों के नाम पर एग्रीमेंट करवाते है। दोनों के खिलाफ हाल ही में उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीनों को अपनी गैंग के सदस्यों के नाम करवाने के प्रकरण दर्ज हुए है।
उन्होंने बताया कि यशपाल सालवी हाडकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग का गुर्गा होकर उदयपुर शहर में दो वर्ष पूर्व हुए राजू तेली हत्याकांड में आरोपी था व वर्ष 2019 में सीए सर्कल पर जंसवत गुर्जर हत्याकांड में मुख्य आरोपी था। इसके अलावा उसके खिलाफ अपहरण, फिरौती व अवैध फायर आर्म्स के 5 गंभीर मामले दर्ज है। वहीं नरेश पालीवाल भी हाडकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग का गुर्गा होकर अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरूद्व मारपीट, लडाई-झगडे, जमीनों पर अवैध कब्जे की नियत से धमकाने जैसी धाराओं में 14 प्रकरण दर्ज है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।