गोगुंदा (Udaipur)- एक बार क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में भय बन गया है। मजावड़ी गांव देर रात तेंदुए ने रूपलाल कुम्हार के बाड़े में बंधी गाय पर हमला कर उसे शिकार बना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रमेश पालीवाल की सूचना पर उप सरपंच अंबालाल प्रजापत समेत अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। उप सरपंच ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। वन विभाग अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने पैंथर के हमले की पुष्टि की। पशु चिकित्सक द्वारा मृत गाय का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में नांदेशमा और अन्य इलाकों में भी पैंथर देखे गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।