Breaking News

Home » प्रदेश » राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 4 लाख 98 हजार 942 प्रकरण निस्तारित 26 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 4 लाख 98 हजार 942 प्रकरण निस्तारित 26 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

उदयपुर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि उदयपुर मुख्यालय के न्यायाधीश गण, अधिवक्तागण एवं पक्षकारों की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4,98,942 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए लगभग .26 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित किये गए। शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर प्रकरण का हमेशा के लिए निस्तारण हो जाता है। निस्तारित प्रकरण की अपील नहीं होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर पक्षकारों द्वारा दी गई कोर्ट फीस पुनः लोटा दी जाती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने से पक्षकारों में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द की भावना बनी रहती है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के समय अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता राजस्व अधिकारी एवं जिला मुख्यालय अजमेर डिस्कॉम के समस्त सहायक अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी देबारी, गिर्वा, मादड़ी, अशोक नगर, सेक्टर न. 4, अम्बामाता, सवीना, पावर हाउस प्रथम एवं पावर हाउस द्वितीय, बडगांव, कुराबड़, मधुवन, एवं विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में भारत संचार निगम लिमिटेड, एल.एन.टी. फाइनेंस, एच.डी.एफ.सी., पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई. कार्डस, बजाज फाइनेंस, टायगर अडानी, एस.के. फाइनेंस, हीरो फिनकैप, धानी लोन, आरबीएल, आईडीएफसी, बैंक ऑफ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक, उद्गम, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आधार हाउसिंग, अर्श फिनकोन, कैनरा बैंक, फिनोवा कैपिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]