सायरा– ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्रावास में शनिवार को मिस्टर विम और लियोन का भामाशाहों के तौर पर स्वागत किया गया। बता दें कि दोनों भामाशाहों ने पूर्व में विद्यालय के लिए 42 सेट फर्नीचर और टेबल स्टूल भेंट किए थे । इस हेतु विद्यालय परिवार द्वारा दोनों भामाशाहों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह रखा गया था।
इस अवसर पर इन भामाशाहों ने एक कक्ष के लिए फर्नीचर सेट और इनवेंटर भेंट करने की घोषणा की गई है। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश वसीटा एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा दोनों भामाशाहों एवं प्रेरणास्त्रोत कमल अरोड़ा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।