सविना (Udaipur)- जिले की सविना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिनका चोरी करने में मुख्य निशाना ज्वैलरी और पैसे चुराना था। पुलिस ने एक टीम का गठन करते हुए विभिन्न तरीकों से सूचना एकत्रित कर इस कारवाई को अंजाम दिया था।दिनांक 15 फरवरी को कर्मशील मार्ग, ब्रम्हा पोल (सविना) निवासी भगवती प्रसाद ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 15 फरवरी को मैं मेरे परिवार के साथ रिश्तेदार के वहां गया हुए था। जब मै परिवार के साथ रात के करीब दस घर के दरवाज़ों पर लगाए गए सारे ताले टुटे हुए थे। और घर में सामान बिखरा हुआ था। यह सब देखकर अलमारी में देखा तो सोने का मंगल सुत्र, अंगुठी, रखड़ी, चैन, नथ औल 7 तोला चांदी सहित चालीस हजार चोरी हो चुकें थे। इस पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों पर चोरी करने का दावा पेश किया गया।
अजमेर के दो सहित हरियाणा का एक आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी राव अजय सिंह के नेत्तृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आम सूचना व तकनीकी सहयोग से चोरी की वारदात करने वाले भीलवाडा जिले के कनेछन कला निवासी दीपु पिता रामस्वरूप , लीला राम और हरियाणा के गुड़गांव झोपड़ी निवासी कालु को गिरफतार किया गया।
आरोपियों ने इससे पहले भी कई चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पहले भी कई चोरी जैसी वारदातों का अंजाम देने में सक्षम रहे थे जैसे आरोपियों ने गत वर्ष दिसम्बर माह में जिले के में सविना से शाम के समय में घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रूपये के जेवरात व नकदी चोरी करना, 15 फरवरी को वीआईपी कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रूपये के जेवरात व 40 हजार रूपये नकद चोरी करने, करीब 6-7 महिनों पूर्व 200 फिट रोड जयपुर में एक मकान में चार लाख रूपये के जेवरात व नकदी , जयपुर के वैशाली नगर से करीब 8-9 महिनों पूर्व एक ही रात में तीन सूने मकानो के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करने जैसी कहीं वारदातें कर चुके थे। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
इस तरीके से करते थे चोरी, टारगेट ज्वैलरी चुराना
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के वारदात को अंजाम देने के कार को जहां चोरी करनी है वहां से थोड़ी दूर खड़ी करते थे। इनके चोरी करने में मुख्य निशाना घरों में रखी ज्वैलरी और पैसे चुराना था ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।