भूपालपुरा (Udaipur) – जिले के भुपालपूरा थाना प्रभारी आदर्श कुमार ने कार्रवाई करते हुए धारदार हथियारों से पत्नी सहित परिवार को डराने-धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी धारदार चाकू लेकर अपनी पत्नी व पिता को डराने धमकाने के मामले में आयड़ के लोहार कॉलोनी निवासी कुन्दन सिंह पुत्र बालकिशन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी कुन्दन थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर अपराधी था जिसके खिलाफ पूर्व में लड़ाई झगड़ा, मारपीट, धमकाने, चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने व अवैध मादक पदार्थ के कुल 14 प्रकरण दर्ज थे। थाना प्रभारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक उपनिरीक्षक हीर सिंह , सोहन लाल और सुनिल कुमार शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।