झाडोल (Udaipur) – पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए पार्किंग में खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी कहीं अपराधिक मामले में हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। बता दें कि गत दिनों 26 फरवरी को पहाड़ा थाना खराड़ी वाडा निवासी विजेन्द्र पिता नाथूलाल गरासिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रामलाल कलाल के बेटे नयन कलाल की गाड़ी बोलेरो से मै रामलाल कलाल व उनकी पत्नी मणी देवी कलाल को झाडोल कमलनाथ महादेव जी मंदिर में दर्शन करवाने के लिए ले गया था। इस दौरान गाड़ी को शनि महाराज मंदिर से पहले पार्किंग में रखकर दर्शन करने के लिए ऊपर गए थे। लेकिन जब दर्शन करके पुनः नीचे आए तो वहां पर हमारी गाड़ी मौजूद नहीं मिलीं थीं।वगैरा रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर झाड़ोल थाना प्रभारी फेली राम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना एवं तकनिकी सहयोग से आरोपी दमाणा निवासी शान्ति लाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शांति लाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर झाडोल में चोरी, लूट व मारपीट सहित कुल 07 प्रकरण दर्ज हैं।
कारवाई के दौरान थाना प्रभारी फेलीराम मीणा,दिनेश कुमार, जयवीर, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह सहित नरेश कुमार शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।