सुखेर (Udaipur)- जिले में अवैध रूप से कर रहे हुक्का बार संचालन का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जिले के एक जगह पर दबिश दी। जिले की डीएसटी व सुखेर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हुक्का बार से 94 हुक्के और 160 पैकेट तंबाकू फ्लेवर के बरामद किए गए। वहीं हुक्का बार का संचालन करने वाले पर सख्ती बरती गई है।पुलिस ने बताया कि निरंतर मिल रही सुचना पर हुक्का बार में हुक्का परोसने का संचालन किया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए। जारी आदेश पर डीएसटी पुलिस निरीक्षक प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और सुखेर थाना प्रभारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने हर तरफ से सुचनाएं एकत्रित करते हुए। धवल पुत्र हरीश चन्द्र शर्मा के न्यू केशव नगर स्थित द ग्रासरूम कैफे पर पहुंचे तो कैफे से 17 हुक्के तथा हुक्के पीने के पाईप, तम्बाकू युक्त फ्लेवर और कोयले के पैकेट मिले। वहीं पुलिस ने एकत्रित जानकारी पर दुसरी कारवाई भूपालपुरा के एक मकान पर दी तो सामने आया कि मकान में कल्पेश जोशी भी बडी संख्या में हुक्का का भण्डारण करता है और अलग-अलग कैफे/रेस्टोरेंट में हुक्के व तम्बाकू युक्त फ्लेवर सहित अन्य सामग्री की सप्लाई भी करता हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान से 76 हुक्के, 60 हुक्का पीने के पाईप, कुल 160 हुक्के में प्रयोग होने वाले तम्बाकू युक्त फ्लेवर, 32 पैकेट फिल्टर सहित 03 कोयले के पैकेट जब्त मौके से बरामद करते हुए अभियुक्त को मौके पर हि गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि कल्पेश जोशी स्वयं हुक्का सामग्री का भण्डारण कर शहर के अन्य रेस्टोरेंट में सप्लाई करता था ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसटी टीम पुलिस निरीक्षक प्रभारी श्याम सिंह रत्नू , हैड कांस्टेबल करतार सिंह , हितेन्द्र सिंह ,चन्द्र कुुमार , जितेन्द्र दीक्षित, मुकेश चौधरी और सुखेर थाना के थानाधिकारी रविन्द्र चारण, सहायक उप निरीक्षक सुनील बिश्नोई, खुमाण सिंह, हैड कांस्टेबल भारत सिंह, भारत सिंह सहित तरूण शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।