Breaking News

Home » प्रदेश » एरिया और जोनल अधिकारी 26 को करेंगे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण चाक चौबंद व्यवस्थाएं होंगी सुनिश्चित

एरिया और जोनल अधिकारी 26 को करेंगे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण चाक चौबंद व्यवस्थाएं होंगी सुनिश्चित

उदयपुर(Udaipur)- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आगामी 27 एवं 28 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में टीम उदयपुर मुस्तैदी से जुटी हुई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को एरिया और जोनल अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

परीक्षा समन्वयक एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रीट 2024 के तहत उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। इसमें इसमें 41 राजकीय तथा 14 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।  राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक 10 परीक्षा केंद्रों पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को एरिया प्रभारी तथा प्रत्येक 5 केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी 26 फरवरी को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

हर केंद्र पर एक उप समन्वयक 

राठौड़ ने बताया कि परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक राजपत्रित अधिकारी को उप समन्वयक नियुक्त किया है। इसके अलावा 68 ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। कुल 55 परीक्षा केंद्रों पर प्रति कक्ष 24 अभ्यर्थियों के हिसाब से 792 कमरों में परीक्षा होगी। प्रत्येक कक्ष में दो अभिजागर के हिसाब से कुल 1584 राजकीय शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी निजी परीक्षा केंद्रों पर भी शत प्रतिशत राजकीय कार्मिकों को ही परीक्षा ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है।

100 मीटर के दायरे में बंद रहेंगे हॉस्टल, ई-मित्र

एडीएम राठौड़ ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइन एवं मुख्य सचिव महोदय की ओर से वीसी में दिए गए निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में हॉस्टल बंद रखे जाएंगे। साथ ही ई-मित्र एवं फोटोकॉपी दुकानों भी पूरी तरह बंद कराई जाएंगी।

हैल्प डेस्क होंगी स्थापित

परीक्षा देने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं। नगर निगम ने तीन सामुदायिक भवनों को चिन्हित किया है, जहां 100-100 बिस्तर की व्यवस्था रहेगी, ताकि बाहर से आने वाले अभ्यर्थी ठहर सकें। इसके अलावा रीट परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0294-2414620 है। इस नियंत्रण कक्ष में राजकीय महाराणा संस्कृत महाविद्यालय के व्याख्याता महामाया प्रसाद चौबीसा (9829430220) के नेतृत्व में समस्त अधिकारी-कार्मिक परीक्षा समाप्ति तक नियमानुसार व निर्देशानुसार कार्य करेगे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]