गोगुंदा (Udaipur) – थाना पुलिस ने तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शातिर आरोपी ने नाकाबंदी को देखते हुए कार को 2 किलोमीटर तक जंगल में दौड़कर भागने के भरसक प्रयास किए लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम रही। और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा व वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी (आइपीएस) माधव उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी कर लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए 478 किलोग्राम डोडा चूरा व एक इनोवा कार जब्त करते हुए कबुली थाना धोरीमन्ना (बाडमेर) निवासी प्रवीण पिता पूनमाराम को गिरफ्तार किया गया।
2 किलोमीटर तक जंगल में भागता रहा आरोपी
पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ना चाहा तो आरोपी नाकाबंदी देखकर कार को तेज गति से भागते हुए करीब 02 किलोमीटर तक घने जंगल में भाग गया। पुलिस टीम ने लगातार पीछा करने पर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया। जिस पर टीम ने बचाव करते हुए आरोपी की गाडी का पीछा किया। इस दौरान थानाधिकारी ने गाडी के टायर पर फायर किया गया तो टायर फट गया। फिर भी आरोपी ने हार नहीं मानी और गाडी को छोडकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रही और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की हैं वहीं आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।
टीम में आइपीएस माधव उपाध्याय , विनेश कुमार , हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, योगेश्वर सिंह, रामचन्द्र , विशेष भुमिका शिवराज , राम स्वरूप, योगेन्द्र कुमार , प्रकाश वहीं भूपेन्द्र सिंह , शिवसिंह , प्रताप सिंह , राकेश सहित किशोर कुमार मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।