उदयपुर (Udaipur)- महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित उदयपुर जिला मुख्यालय पर भण्डारी दर्शक मंडप में संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत दल लीला देवी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा ब्यूरो के प्रदर्शक राजू जोहरी के नेतृत्व में मेले में खरीदारी करने आ रहे लोगों को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुति देकर मनोरंजन किया जा रहा है। इस मेले में कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों एवं गायन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, विकसित भारत 2047 एवं संविधान के 75 वर्ष के बारे में जानकारी दी जा रही है द्य इस मेले में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत कलाकारों द्वारा तेरहताल, चरी नृत्य, घूमर, भवई नृत्य की प्रस्तुति देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान के बारे में गीत गायन के माध्यम से आने वाले दर्शकों, महिलाओं को जानकारी दी जा रही है।
मेले के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है द्य प्रदर्शनी में संविधान सभा से लेकर आमजन के संवैधानिक अधिकारों, संविधान के अनुच्छेदों,नागरिकों के मौलिक अधिकारों, मूल कर्तव्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदर्शित की जा रही है द्य इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक आर.एल. मीना एव महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय जोशी उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।