उदयपुर (Udaipur)- दक्षिण राजस्थान में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर के सदस्यों ने नवानिया फार्म का दौरा किया और महत्वपूर्ण जानकारियां संकलित की।
ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि सोसाइटी सदस्यों ने महाराणा प्रताप कृषि महाविद्यालय के एक्सटेंशन डायरेक्टेड विभाग के डॉ.अमित द्विवेदी एवं हीरा सिंह के साथ नवानिया ARS फार्म का दौरा किया जहां पर फार्म पर उपलब्ध भूमि पर प्रस्तावित सघन वृक्षारोपण कार्य के बारे में जानकारी ली। सदस्यों ने बताया कि उपलब्ध भूमि पर एक अन्य कट भी है जहां पर मछली फार्मिंग का कार्य भी हो सकता है। क्षेत्र के स्थानीय आदिवासी किसानों के लिए बकरी पालन. मुर्गी पालन आदि की जानकारी देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य भी प्रस्तावित है । भटनागर ने बताया कि शीघ्र ही कार्य योजना तैयार की जाएगी । दल के साथ ग्रीन पीपल समिति के डॉ.ललित जोशी, कृषि विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर इंद्रजीत माथुर, डॉ. सतीश शर्मा, प्रताप सिंह चुंडावत , वशिष्ठ साहब, रिटायर्ड आरएएस यासीन खान पठान एवं इस्माइल अली दुर्गा आदि मौजूद रहे । इसके साथ ही दल ने राजू वास के नवानिया पशुपालन महाविद्यालय का भी दौरा किया वहां के अधिकारी डॉक्टर मितेश गौर आदि ने पशुपालन के क्षेत्र में किए जा रहे नए प्रयोग के बारे में जानकारी दी निकट भविष्य में शीघ्र ही विश्वविद्यालयों से मिलकर एमओयू किया जाएगा ताकि पर्यावरण सुधार एवं ग्रामीण आजीविका पर संयुक्त रूप से अच्छी पहल प्रारंभ हो सके।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।