Breaking News

Home » प्रदेश » वाटर विजन 2047‘‘ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तैयारियों में जुटा प्रशासन, कलक्टर ने की समीक्षा

वाटर विजन 2047‘‘ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तैयारियों में जुटा प्रशासन, कलक्टर ने की समीक्षा

उदयपुर (Udaipur)-17 से 19 फरवरी तक उदयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘‘वाटर विजन-2047‘‘ की तैयारियां जोरों पर है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्रीगण व अधिकारीगण भाग लेंगे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अतिथि सत्कार पर विशेष जोर देते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है। यहां पर प्रशासन ने कई बड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाए है। अपने पुराने अनुभव के साथ इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

बैठक में कलक्टर ने सामान्य व्यवस्थाएं, भोजन एवं आवास, प्रोटोकॉल, स्वा्रगत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, एडीएम शहर वारसिंह, यूआईटी ओएसडी जितेन्द्र ओझा, जल संसाधन विभाग के एसई मनोज जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]