उदयपुर (Udaipur)-महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निकाली गई झांकियों के परिणाम शुक्रवार को जारी किए गए।
उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह उदयपुर जिले में आयोजित हुआ था। इसमें जिलों एवं विभाग दो श्रेणियों में झांकियां सजाई गई थी। झांकियों के लिए आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को मद्देनजर रखते हुए 6 विभाग और 11 जिलों की ओर से भव्य एवं आकर्षक झांकियां सजाई गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर की ओर से शुक्रवार को जारी परिणाम के तहत जिलों की श्रेणी में बांसवाड़ा जिले की आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल थीम के साथ निकाली गई झांकी अव्वल रही। दूसरा स्थान डूंगरपुर की आदिम संस्कृति एवं विरासत आधारित झांकी तथा तृतीय बीकानेर जिले की सोलर पार्क, हेरिटेज वॉक, एक पेड़ माँ के नाम विषय आधारित झांकी रही। इसी प्रकार विभागों की ओर से सजाई गई झांकियों में पर्यटन विभाग की भारत की शान राजस्थान विषय पर निकाली गई झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी श्रेणी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को टीबी हारेगा देश जीतेगा विषय पर निकाली गई झांकी को द्वितीय तथा कृषि विभाग को समन्वित कृषि प्रणाली एवं जैविक खेती मॉडल विषय की झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।