Home » प्रदेश » शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए मतदान, रण में उतरे प्रत्याशीयों ने मतदाताओं से की मन्नतें

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए मतदान, रण में उतरे प्रत्याशीयों ने मतदाताओं से की मन्नतें

सायरा (Udaipur)- जिले में पंचायत राज उपचुनाव को लेकर शुक्रवार दो जगह मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिले की पंचायत समिति सायरा के वार्ड संख्या 13 ग्राम पंचायत पानेर व तिरोल में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। वहीं पानेर में 5 मतदान केंद्र तो तिरोल में 1 मतदान केंद्र लगाया गया। जहां मतदाताओं ने सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया गया। वहीं दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

प्रशासन ने किए सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त

पंचायत समिति में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो इसको लेकर दोनों ही जगह पर प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए थे। बता दें कि वार्ड संख्या 13 के सायरा पंचायत समिति के उप प्रधान भारत सिंह बारहठ का बीते साल दुर्घटना में निधन हो जाने के बाद एक उप प्रधान का पद खाली था।

रण में उतरे प्रत्याशीयों ने मतदाताओं से की मन्नतें 

शुक्रवार को मतदान की प्रकिया शुरू होते ही तिरोल में प्रातःकाल के शुरुआती दौर में मतदान की प्रक्रिया तेजी पर रही तो दिन में धीमी गति पर नजर आई। वहीं पानेर में सुबह से दिनभर पांचों मतदान केंद्र पर मतदाताओं की हलचल बनी रही। वहीं चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए भरसक प्रयास करते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की मिन्नते करते हुए भी दिखाई दिए।

दोनों पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए मतदान 

उपचुनाव को लेकर पानेर और तिरोल पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस दौरान पानेर में 3542 मतदाताओं में से 2368 मतदाताओं ने मतदान किया था वहीं तिरोल में 909 में से 595 मतदाताओं ने किया मतदान किया। इस दौरान पानेर में 66.85 फीसदी एवं तिरोल में 65.45 फीसदी मतदान रहा।

निर्वाचन अधिकारी ने घोषित किया था सार्वजनिक अवकाश

जिले में पंचायत राज उपचुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 ग्राम पंचायत पानेर व तिरोल आंशिक में मतदान दिवस 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं था । बता दें कि शनिवार को सायरा पंचायत समिति में मतगणना होगी। इस दौरान सायरा नायब तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, सायरा थाना प्रभारी सहित अधिकारीगण मौजूद रहेंगे

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]