Breaking News

Home » प्रदेश » मावली में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों को मिली राहत

मावली में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों को मिली राहत

उदयपुर(Udaipur)-राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार मावली में गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय अटल जनसेवा शिविर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया के अध्यक्षता मं पंचायत समिति सभागार मावली में आयोजित हुआ। जनसुनवाई में रसद विभाग से 15, पंचायती राज व स्वायत शासन से 4-4, विद्युत से 3, राजस्व, पीएचईडी, पशुपालन वन, सार्वजनिक निर्माण, सांख्यिकी विभाग से 1-1 सहित कुल परिवाद 32 प्राप्त हुए, जिनमें 25 परिवादों का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने शेष परिवादों को संपर्क पोर्टल पर अपलोड कर संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गए तथा संपर्क पोर्टल एवं कार्यालय में प्राप्त होने वाले परिवादों को तय समय पर शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करने के साथ ही समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने व अपने परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। शिविर में मावली तहसीलदार भंवरलाल मीना, घासा तहसीलदार हेमन्त शर्मा विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खींची सहित सभी विभागों के उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]