उदयपुर (Udaipur)-जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबावा में सोमवार को करियर मेला आयोजित किया गया। करियर मेले में विद्यालय के कुल 261 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों करियर चयन को लेकर असमंजस में रहते है उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है, इससे वे अपने मनपसंद के करियर का चयन नहीं कर पाते है। विद्यार्थियों को सही समय पर उचित गाइडेंस मिल सके इस हेतु स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबावा में करियर मेला आयोजित किया गया। इस मेले के मुख्य अतिथि के रूप अंबावा सरपंच मीना गरासिया ने विद्यार्थियों के साथ अपने सरपंच बनने की कहानी और विचारों को साझा किया। उन्होने कहा कि करियर के सही तरीके के लिए सबसे पहले जरूरी है अपनी पढ़ाई को मन लगाकर पूरा करना जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोगुंदा सीबीईओ प्रेरणा नोसालिया द्वारा की गई । सीबीईओ नोसालिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में करियर के ऑप्शन पर चर्चा करते हुए अपने आस पास के परंपरागत व्यवसायों को इनोवेटिव और नवीन तकनीकों पर चर्चा की। यूनिसेफ से विषय विशेषज्ञ सलमा ने विद्यार्थियों के साथ करियर पर गाइडेंस पर सत्र लिया गया जिसमें उनके द्वारा करियर का प्रबंधन, करियर के विभिन्न क्षेत्र, करियर के लिए जरूरी जीवन कौशल, हस्त कला एवं शिल्प के क्षेत्र के स्व रोजगार के अवसर, स्व विकास के कारक इत्यादि मुद्दों पर विस्तार के साथ चर्चा की। विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा अपने करियर के अनुभवों को विद्याथियों के साथ साझा किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण प्रियंका, जोमी गरासिया, कोमल सेन, पुरण मेघवाल, मुकेश कुमार मीणा, ईश्वरलाल मेहता, यशवन्त कलाल, शाकिर मोहम्म्द शेख, लक्ष्माराम गरासिया, बालेन्द्र कुमार गरासिया और प्रशिक्षनार्थी कमल चौधरी उपस्थित थे।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।