सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के ग्राम पंचायत कडेच के समीप साकरिया गांव में एक बाइक अनियंत्रित होकर निचे गिर गई। बाईक पर सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक चित्रावास से कडेच की तरफ जा रहे थे वहीं युवकों ने शराब का सेवन भी कर रखा था। राहगीरों ने सड़क पर पड़ी बाइक को देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार घायल युवकों की पहचान कालुराम और भीमा राम गरासिया पिंडवाड़ा तहसील के बसंत गढ़ गांव से हुई है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।