गोगुंदा ( Udaipur)- बुधवार को मदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सीता मोगिया की अध्यक्षता में कुंभ-2025 वार्षिक-उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गमेती, विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी पुलक महिला मंच के प्रतिनिधि के सदस्य सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
वहीं उप प्रधानाचार्य प्रेरणा जैन ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई और वर्ष पर्यंत सर्वश्रेष्ठ कार्यों एवं परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राज्य स्तर पर कुश्ती खेल में 50 किलो ग्राम वजन में कांस्य पदक विजेता 14 वर्षीय सुनीता खरवड़, 46 किग्रा वजन में जिला स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता 14 वर्षीय नेहा डांगी, राज्य स्तरीय ‘रेड रिबन प्रश्नोत्तरी’ में तीसरा स्थान प्राप्त पर रही साक्षी सुथार , राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कठपुतली प्रतियोगिता में भागीदारी देने वाली अनुष्का पुष्करण, सर्वश्रेष्ठ छात्र जितेंद्र गरासिया , दिनेश डांगी सहित बोर्ड परीक्षा के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त सुहानी जोशी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।