गोगुंदा (Udaipur)- जिले के आदिवासी अंचल गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात एक बार फिर से गोगुंदा-बगडूंदा रोड पर जोगियों का गुड़ा के पास सड़क किनारे एक तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया। इस सड़क से गुजर रहे एक कार चालक ने तेंदुए का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रविवार देर रात हुकमीचंद सुथार अपने बेटे और भतीजे के साथ उंडीथल जा रहा था। उसी दौरान सड़क किनारे तेंदुआ भैंस का मांस खाते हुए दिखाई दिया। तेंदुआ दिखाई देने के बाद कार चालक ने कार को तेंदुए के नजदीक ले जाकर रोका तो वहीं मांस खाता हुआ दिखाई दिया। इस पर हुकमीचंद सुथार ने कार में ही बैठकर तेंदुए का वीडियो बना लिया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में तेंदुआ कार की रोशनी पड़ने के बाद अपने शिकार को वहीं पर छोडकर पास में बनी दीवार कूदकर जंगल की और चला जाता है लेकिन उससे पहले उसने कार चालक की और देखा लेकिन कार की रोशनी अधिक होने और कार के कुछ समय तक वहां पर खडी रहने की वजह से तेंदुए ने वहां से जाना ही ठीक समझा। इस वीडियों के वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को तेंदुए के मूवमेंट की सूचना दी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।