खेरवाडा (Udaipur) – थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने वालों दो आरोपियों को पुलिस ने एक के साथ धर दबोचते हुए 36 शराब के कार्टून जब्त किए। पुलिस की हिरासत में विश्नोई का पाडा, धोरीमन्ना (बाडमेर) निवासी विष्णु पिता बलवंता राम और नाड पुलिस थाना कुराबड निवासी नेपाल सिंह पिता भगवत सिंह को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी वृत ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में थाना प्रभारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 36 कार्टून और कार सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम अनुसंधान जारी किया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।