Desk update/ बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके देश के राजनेताओं से एक खास गुजारिश की है। सिंगर ने साफ कहा है कि उनके शो में पॉलिटिशियन न आया करें।
सोनू निगम ने वीडियो में कही ऐसी बात
सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि हाल ही में जयपुर कॉन्सर्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीच परफॉर्मेंस से उठकर चले गए थे तो इससे सिगर के बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था। उन्होंने इस घटना के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है।
सोनू निगम ने राजनेताओं से की ऐसी रिक्वेस्ट
इसके अलावा सोनू निगम ने राजनेताओं से रिक्वेस्ट की है कि अगर उन्हें बीच शो से जाना होता है तो उस शो अटेंड ही न किया करें। वीडियो में सोनू निगम ने कहा है- अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं। वो जयपुर में था। अभी अभी खत्म किया है। राइजिंग राजस्थान के नाम से वो इवेंट था। बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे। कोने-कोने से डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए। सीएम साहब और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी वहां मौजूद थे।
राजस्थान के सीएम मेरे शो के बीच में चले गए’
सोनू निगम ने अपने वीडियो में आगे कहा है- अंधेरे में सबको देख भी नहीं पाया, काफी लोग मौजूद थे। लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि राजस्थान के सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए तो मुझे बहुत बुरा लगा। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए।
भजन लाल शर्मा पर भड़के सोनू निगम
सोनू निगम ने कहा- मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे। ऐसा तो कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है तो वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए। बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा। अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो शो में आया ही मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो।
सोनू निगम ने कहा- शो में मत आया करो
सोनू निगम ने आगे कहा- किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में से उठकर चले जाना माता सरस्वती का अपमान होता है। ये मैंने नोटिस नहीं किया था, लेकिन आप लोगों के जाने के बाद सभी के मैसेज आए मुझे कि ऐसे शोज आप लोगों को नहीं करने चाहिए। मेरा निवेदन है कि अगर जाना हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो। आप लोग महान हो। आप लोग बहुत बिजी हो। शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत करो।
सोनू निगम ने कहा- सिंगर और मां सरस्वती का अपमान है
सोनू निगम ने वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है- इंडिया के सभी पॉलिटिशियन से विनती है कि प्लीज किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस आप अटेंड मत कीजिए। अगर आपको बीच में ऐसे उठकर जाना हो तो शो में आया ही मत कीजिए। ये आर्ट, आर्टिस्ट और मां सरस्वती का अपमान है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।