गोगुंदा (Udaipur) – गुरुवार अल सुबह गोगुंदा – उदयपुर हाइवे पर किर्ति राज होटल के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार असंतुलित होकर करीबन 100 फ़ीट की गहरी खाईं में जा गिरी। भीषण हादसे में कार में सवार यूनिक इंफ्रा कंपनी के इंजीनियर के मैनेजर गोवर्धन विलास निवासी राम सुरेश यादव (50) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार चालक डुंगरपुर निवासी शंकर लाल बारोट (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि कार गोगुंदा से उदयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार का अचानक टायर फट गया और कार असंतुलित हो गई और पुलिए के बीचोंबीच बने डिवाइडर से गहरी खाई में गिर गईं। हादसे की सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नथावत सहित NHAI हाइवे टीम के पायलट दीपक पुरोहित, ईएमटी अमृत मेघवाल और 108 के पायलट भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे जहां से घायल कार चालक और मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।