Sayra/Udaipur – ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्रों में जनसुनवाई की गई। सायरा बीडीओ देवेंद्र कंसल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की गई, जिनमें संबंधित ग्राम विकास अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना व उनके शिकायत पत्र लिए।
उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्राम पंचायत स्तरीय समस्याओं का निस्तारण हाथों हाथ किया व शेष शिकायतों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के लिए प्रेषित किया। ब्लॉक की 31 ग्राम पंचायतों में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें सर्वाधिक 25 शिकायतें सायरा ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में मिली। ढोल, चित्रावास व ढूंढ़ी में 1-1 शिकायत मिली। सभी 99 शिकायतों में से 67 शिकायतों का निस्तारण हाथोंहाथ कर दिया गया। शेष 32 शिकायतें संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई है, जिनकी जांच कर निस्तारण आगामी दिनों में संबंधित के द्वारा किया जाएगा।
सायरा ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और परिवाद प्रस्तुत किए। इस दौरान एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, बीडीओ देवेंद्र कंसल, सामाजिक न्याय अधिकारी प्रवीण पानेरी, वीडीओ मोहन लाल गरासिया व सायरा थाने के हेडकांस्टेबल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।