उदयपुर (Udaipur)- वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसाइटी व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तत्वावधान में आयोजित वन्यजीव सप्ताह 2024 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को वन भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल रहे तथा विशिष्ट अतिथि एनटीसीए के सदस्य व ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर थे। कलक्टर ने वन्यजीव सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को बधाई दी और पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के प्रति आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए ऐसे आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। उप वन संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सप्ताह पर्यन्त हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अतिथियों ने विभिन्न गतिविधियों में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी इस्माइल अली दुर्गा, सत्यनारायण शक्तावत, सोहेल मजबूर, राजेंद्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह चुंडावत, सुनील गुप्ता, अरुण सोनी आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल ने जताया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।