गोगुंदा (Udaipur) – थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं आरोपी के कब्जे से एक धारदार तलवार व ख़ून लगा हुआ शर्ट बरामद किया गया। आरोपी थानाक्षेत्र के भेवडीया निवासी ललित सिंह पिता वंदन सिंह (25 ) ने शराब के नशे में पास में रहने वाले जालम सिंह को नौकरी पर जाने का बहाना बनाकर धारदार तलवार से हमला बोल दिया था । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 25 सितंबर से फरार था जिसको 29 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
ऐ था मामला
थाना क्षेत्र के भेवडीया निवासी नाहर सिंह पिता तेज सिंह (35) ने 26 सितंबर को रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 25 सितंबर को रात के 9.30 बजे मैं मेरे परिवार के साथ घर पर सो रहा था तभी हमारे घर के पास रहने वाला ललित सिंह पिता वंदन सिंह राजपूत शराब के नशे में आया और मेरे भाई जालम सिंह को नौकरी के बहाने घर से बहार बुलाया । फिर ललित सिंह ने अचानक से मेरे भाई पर तलवार से प्राण घात हमला कर दिया। जिससे मेरे भाई के पेट पीठ हाथ व सिर पर गंभीर चोटें आई और बाद में ललित सिंह मौके से भाग गया । मैंने मेरे भाई को उदयपुर महाराणा भुपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
गठित टीम में थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, विनेश कुमार, कृष्ण बलदेव सिंह , शिव सिंह, नाहर सिंह, प्रताप सिंह, सत्य नारायण , साइबर सेल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।