उदयपुर (Gogunda) – पंचायत समिति बड़गांव के राठौड़ों का गुड़ा गांव में लेपर्ड द्वारा एक मंदिर के पुजारी का शिकार करने की घटना का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे। जिला कलक्टर ने घटना-स्थल का मुआयना कर वन विभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
जिला कलक्टर पोसवाल सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे राठौड़ों का गुड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने घटनास्थल तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस दौरान कलक्टर ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को पूरी सावधानी व गंभीरता से लेपर्ड का सर्च आपरेशन चलाने के निर्देश दिए।
आमजन से की अपील
इस मौके पर कलेक्टर पोसवाल ने घटना के बारे में ग्रामीणों से भी संवाद किया और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को लेपर्ड के रिहायशी इलाके में प्रवेश करने की संभावनाओं को देखते हुए सावधानी रखने, वन क्षेत्र के आसपास अकेले नहीं जाने, रात्रि के समय नहीं घूमने तथा खुले में अकेले नहीं सोने की अपील की।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।