Breaking News

Home » दुर्घटना Accident » राठौड़ा का गुड़ा में पैंथर ने मंदिर के पुजारी का किया शिकार , पैंथर अबतक 6 लोगों का कर चुका है शिकार

राठौड़ा का गुड़ा में पैंथर ने मंदिर के पुजारी का किया शिकार , पैंथर अबतक 6 लोगों का कर चुका है शिकार

        जंगल की झाड़ियों में मिला पुजारी का शव 

गोगुंदा (Udaipur) – आदमखोर पैंथर का खोफ अब थाना क्षेत्र के राठौडा का गुड़ा (विजय बावड़ी) तक पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक मंदिर के बुजुर्ग पुजारी को पैंथर ने निशाना बनाया। पुजारी को पैंथर अपने जबड़े में दबोचकर कर जंगल की झाड़ियों में ले गया था । मंदिर से कुछ दूरी पर पुजारी का खून से सना हुआ शव मिला था। पुजारी को पैंथर ने कमर के उपर का पूरा हिस्सा और एक हाथ को खा लिया था। सूचना पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पैंथर के हमलें की सूचना वन विभाग और गोगुंदा थाने में दी जिस पर वन विभाग के डीएफओ अजय चित्तौड़ा गोगुंदा उपखंड अधिकारी डॉ.नरेश सोनी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत सहित थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत मौके पर पहुंचे। बता दें कि आदमखोर पैंथर ने अब तक 10 दिनों में 6 लोगों का शिकार कर चुका है । पैंथर के हमलें का खौफ ग्रामीणों को भयभीत कर चुका है अब लोग घरों से बाहर निकले से भी डरने लगे हैं।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]