गोगुंदा(Udaipur)- शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया।BG11 के संस्थापक प्रवीण पालीवाल और ललित पालीवाल ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह के जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया इस दौरान नान्देशमा बस स्टैंड पर शहीद भगत सिंह जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयकारों के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए। वहीं शहीद भगत सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली राजतिलक स्थली गोगुंदा से मेन बाजार, सेमटाल, जसवंत गढ़ सहित विभिन्न गांवों से होते हुए नान्देशमा स्थिति चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में समापन किया गया।
वाहन रैली में मुख्य कार्यकर्ता ,नरेंद्र सिंह ,जीतु पालीवाल, नरेंद्र सिंह देवड़ा , विनसा, तरुण पालीवाल, अर्जुन पालीवाल, प्रभु प्रजापत, दिनेश पालीवाल, भरत पालीवाल,कमलेश पालीवाल शामिल।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।