गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र के बगडुंदा ग्राम पंचायत के गुर्जरों का गुड़ा में शनिवार शाम को आदमखोर पैंथर ने एक वृद्धा को निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गट्टु बाई का परिवार गांव से दूर पहाड़ी पर रहता हैं और परिवार में तीन लोग रहते हैं। जब आदमखोर पैंथर ने गट्टु बाई को निशाना बनाया उस समय गट्टु बाई घर में अकेली थी । जब गट्टु बाई के पति मोतीलाल घर पहुंचे तो पत्नी को घर पर नहीं पाया गया। जब ऐ सूचना आस पास फैलीं तो ग्रामीणों ने गट्टु बाई की तलाश शुरू कर दी । तलाश के दौरान ग्रामीणों को जंगल की झाड़ियों में गट्टु बाई का खून से सना हुआ शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।
बता दें कि शनिवार सुबह मजावद के कुंडाऊ गांव से एक आदमखोर पैंथर वन विभाग की टीम द्वारा लगाए पिंजरें में कैद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ शनिवार दोपहर को राणा गांव में दूसरे पैंथर ने एक साथ आठ भेड़ों को निशाना बनाया था।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।