सायरा (Udaipur) – अरावली गॉट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस (सीएमएफ) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मादड़ी छापर (पदराडा) में कम्पनी की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सायरा व गोगुंदा ब्लॉक के 43 गांवों से करीब 1000 महिला किसानों व सदस्यों ने भाग लिया। आमसभा को बोर्ड मेम्बर की उपस्थिति में ज्योति बाई गरासिया व बोर्ड डायरेक्टर की अध्यक्षता में संचालित किया गया।
इस दौरान कम्पनी के सीईओ महावीर सिंह द्वारा कम्पनी का पिछले वर्ष का आय, व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही आगामी योजना को साझा करते हुए बताया कि कंपनी इस क्षेत्र में किसानों के कृषि उत्पाद और पशुधन के बाजारीकरण में सहयोग व उचित बाजार व्यवस्था उपलब्ध करवाकर उनकी आजीविका संवर्धन का कार्य करेगी।
आमसभा में उदयपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. प्रफुल भटनागर, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक जैन, नवानिया पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. नागदा, सेमड उपसरपंच जयराज सिंह राणावत, एफईएस संस्था की आशा चोलाविया, लीलाधर पालीवाल, सुदर्शन बीज भंडार उदयपुर के अजय जैन, कृषि उद्यमी व बकरा उद्यमी, सीएमएफ संस्था के चिरंजीव सिंह, प्रशांत पाढ़ी, धूलीराम, प्रवीण कुमार व दिनेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। अंत में कृषि कार्यों, प्राकृतिक कृषि व उन्नत पशुपालन करने वाले किसानों का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।