उदयपुर (Udaipur)/ जिले से गुरूवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसमें एक पत्नी अपने पति की लाश के साथ तीन रातें सोई। पुलिस ने एक घर से 55 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी उसके परिवार के हवाले किया है। पत्नी तीन दिन और तीन रात तक अपने पति के शव के साथ रही। जिस बैड पर पति ने दम तोड़ा था उसी बैड पर तीन रातों तक वह सोई। घटना जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके की है।
खोपनाक सीक्रेट के कारण देवर को घर में नहीं घुसने देती थी भाभी।
पुलिस ने बताया कि बलीचा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक स्थित सत्यम टावर की यह पूरी घटना है। टावर में 55 साल के महावीर अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। दत्पत्ति के कोई संतान नहीं है। महावीर का भाई कल सवेरे उनसे मिलने पहुंचा तो भाभी ने उसे कमरे में ही नहीं घुसने दिया। कहा कि… वो अभी सो रहे हैं, बाद में मिलने आना। महावीर का छोटा भाई कल दोपहर में फिर भाई से मिलने पहुंचा तो भी भाभी ने उसे अंदर घुसने नहीं दिया। उसे अंदर से दुर्गंध आई तो वह पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को लेकर फिर से भाई के कमरे पर गया।
पति की मौत के बात आखिर क्यों बीवी को नहीं बताई
वहां जाकर पता चला कि महावीर का शव बैड पर पड़ा है। शव खराब होने लगा था और उसमें से दुर्गंध आने लगी थी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और कल रात शव को मुर्दाघर में रखवाया। महावीर की पत्नी ने शव नहीं ले जाने दिया। उसने कहा कि पति के साथ ही रहना चाहती है। छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी मानसिक रूप से बीमार रहती हैं। जांच में सामने आया कि महावीर की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। माना जा रहा है कि मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। लेकिन पत्नी ने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।