मृतक भगा राम गमेती
सायरा (Udaipur)/ थाना क्षेत्र के गुंदाली गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक भगाराम गमेती (25) ने एक वीडियो बनाकर अपने बड़े भाई पर पत्नी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया। वीडियो में उसने कहा कि उसकी सारी उधारी भाई चुकाएगा और उसके बच्चों की जिम्मेदारी भी वही उठाएगा।
सुसाइड से पहले भाई पर गंभीर आरोप
आत्महत्या करने से पूर्व बनाए गए वीडियो में भगाराम ने अपने बड़े भाई कालूराम पर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि गांव की पंचायत ने कालूराम पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था, लेकिन बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया। भगा राम ने कहा, “मेरे सेठ मुझसे एक लाख इकतालीस हजार रुपये मांग रहे हैं। अब वो पैसे मेरा भाई देगा। इसके साथ ही गांव की दुकान पर 5 हजार रुपये का उधार भी भाई ही चुकाएगा। मेरे बच्चों का ख्याल भी वही रखेगा।”
ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में पाया
गांव के लोगों ने भगा राम को खेत में बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना बुधवार को सायरा थाना क्षेत्र के गुंदाली स्थित रमण गांव की है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
धारा 306 में मुकदमा दर्ज
सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मृतक भगा राम के बड़े भाई कालूराम के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस ने मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि भाइयों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद था, और इसी विवाद ने घटना को अंजाम दिया।
सूरत से गांव लौटा था मृतक
भगा राम सूरत में कुक का काम करता था और वह घटना से एक दिन पहले ही गांव लौटा था। गांव वालों और परिजनों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच आर्थिक लेन-देन और पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो इस हादसे की वजह बना। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
वीडियो में कहा- भाई चुकाएगा सभी उधारी
अपने सुसाइड वीडियो में भगा राम ने साफ कहा कि उसकी सभी आर्थिक जिम्मेदारियां अब उसके भाई कालूराम पर हैं। उसने भाई को अपने परिवार और बच्चों की देखभाल करने का भी आदेश दिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद भगा राम ने जहर खा लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और वीडियो सहित अन्य सबूतों की भी गहनता से समीक्षा की जा रही है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।