गोगुंदा (Gogunda)/ आगामी 28 सितम्बर को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी के जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को समस्त हिन्दू समाज के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग रखी। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने बताया कि जन्मोत्सव पर वाहन रैली महाराणा प्रताप राजतिलक स्थली से बस स्टैंड, मेन बाजार, मालियों का चौरा, सुथार वाडा, जसवंत गढ़ ढोल सहित नान्देशमा चामुंडा माता जी के मंदिर पहुंचेगी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।